On Prepaid Order Get Free Shipping. / To Track your order call at : +91-9625371632
आँखों की समस्याएं
WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के लगभग 220 करोड़ लोग किसी ना किसी तरह की आँखों की समस्या से परेशान है। इन आंकड़ों से पता लगता है की यह समस्या काफी लोगों में है और अगर भारत की बात की जाये तो 56 करोड़ से अधिक लोगों आँख की किसी ना किसी समस्या से परेशान है। आँखों की समस्या अधिकतर बड़ी उम्र वाले वृद्धों में होती है, लेकिन मोबाइल फोंस का ज्यादा इस्तेमाल और टीवी ज्यादा देखने से और कंप्यूटर इत्यादि ज्यादा इस्तेमाल करने से युवाओं में आंखों की परेशानी को बहुत ज्यादा देखा गया है। मोबाइल फोनों के ज्यादा इस्तेमाल से 3 में से 2 लोग आंखों की परेशानी का सामना करते है। मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल आंखों में सूखापन, धुंधलापन और सर दर्द को बढ़ावा देता है।
आंखों की समस्या से संबंधित लक्षण निम्न है-
यदि कोई भी व्यक्ति ऊपर लिखे गए लक्षणों को महसूस करता है तो उसे किसी ना किसी तरह की आंखों की समस्या है
आंखों की समस्या के कारण
आंखों की समस्याओं से क्या परेशानी हो सकती है?
आंखें ईश्वर का दिया हुआ सबसे कीमती तोहफा है और यह शरीर का सबसे संवेदनशील अंग है. आंखों की छोटी से छोटी परेशानी हमें कई गंभीर समस्याएं दे सकती है और सही समय पर इसका उपचार ना करना हमें जीवन भर के लिए अंधा बना सकता है। आंखों की समस्या से होने वाली गंभीर समस्याएं नीचे दी गई है-
आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए क्या करें?
आँखों की अलग अलग समस्याओ के लिए घरेलु उपचार-
आंखों की समस्याएं कई है और हर समस्या का हल भी अलग अलग है नीचे दिए गए घरेलू नुस्खे को अपनाएं और अपनी समस्या को कम करें-
सामग्री– अपमार्ग की जड़
निर्देश– अपमार्ग की जड़ को छाया में सूखाकर उससे अच्छी तरह पीस कर उसका चूरन बनाले और रोजाना एक गिलास पानी में पांच ग्राम चूरन मिलाकर पिए।
यदि आप माशाहारी है तो आप लिवर को शुद्ध घी में तलकर कुछ चुटकीया काली मिर्च के साथ खा सकते है।
आँखों के सूखापन के लिए होम रेमेडी-
कंजंक्टिविटीज़ से बचने के लिए उपचार-
सामग्री– आलू
निर्देश– आलू को अच्छी तरह साफ़ कर उसकी बहार की सतह निकाल ले और साफ़ नरम कपडे में उसको उसके आकार के हिसाब से रख कर काट ले और उस कपडे के बिच में रख कर उसे तब तक दबाये जब तक कपडा भीग न जाये। कपडे के भीगने के बाद उस कपडे को अपनी आँखों के ऊपर कम से कम बिस मिनट तक रखे। यह आपको रोजाना तीन बार करना है।
अपनी आँखों को हर बिस मिनट बाद बिस सेकंड के लिए बंद करे।
आँखों की दृष्टि के लिए घरेलु उपचार-
व्यक्ति जिन्हे पास की नजर और दूर की नजर या दोनों में समस्या है तो वह लोग इस होम रेमेडी को अपना सकते है-
मोतियाबिंद के लिए घरेलु नुस्खा-
सामग्री– बादाम, काली मिर्च पाउडर और सहद
निर्देश– सात से आठ बादामों को अछि तरह कूट ले। एक चम्मच काली मिर्च, एक चम्मच सहद को कुटे हुए बादाम के साथ मिलाकर एक गिलास गुनगुने पानी के साथ रोजाना पिए।
दूसरा नुस्खा- सामग्री- दो चम्मच सौंफ पाउडर, दो चम्मच धनिया पाउडर, और एक चम्मच ब्राउन शुगर
निर्देश– तीनो पदार्थो को अच्छी तरह आपस में मिला ले और दिन में रोजाना दो बार खाये।
तीसरा नुस्खा– पांच सौ ग्राम पालक को उबालकर उसे निचोड़ ले और उसके रस को रोजाना दिन में दो बार पिए।
WhatsApp us