Rogmukt Ayurveda

On Prepaid Order Get Free Shipping. / To Track your order call at : +91-9625371632

दाद और खुजली के घरेलू उपाय

 

दाद और खुजली के घरेलू उपाय
 

दाद-खुजली: कारण, उपाय और घरेलू नुस्खे

दाद-खुजली महिलाओं तथा पुरुषों के अधिकतर जनन अंगों के आस-पास होती है। दाद-खुजली एक सामान्य त्वचा में होने वाला रोग व खुजली की समस्या है। दाद-खुजली की समस्या अधिकतर जनन अंगों से शुरू होकर जांघों और पुट्ठे तक फैलती है, समय पर सावधानी न बरतने पर दाद-खुजली शरीर के अन्य हिस्सों में भी फ़ैल सकते है। दाद-खुजली की समस्या महिलाओं को पुरुषों की अपेक्षा कम होती है। एक आकड़े के अनुसार दुनिया की कुल आबादी की लगभग 20 से 25 प्रतिशत आबादी को दाद-खुजली की समस्या है। केवल यदि हम भारत के ही आकड़े उठाकर देखे तो पता चलता है की हर साल 10 लाख से ज्यादा व्यक्ति दाद-खुजली की समस्या से परेशान रहते है। दाद-खुजली की समस्या को कुछ घरेलू नुस्खों और उपायों से ठीक किया जा सकता है।

 

दाद-खुजली क्या है?

दाद-खुजली एक फंगल इन्फेक्शन है। त्वचा में यह इन्फेक्शन त्वचा को हल्का-हल्का लाल कर उभरता है। दाद-खुजली में हलकी पपड़ी सी बनती है और गोल घेरा सा बनता है जो त्वचा में अलग ही दिखाई पड़ता है। दाद-खुजली त्वचा में धीरे-धीरे बढ़ा होता जाता है और यह अन्य हिस्सों में भी फैलता है। दाद-खुजली अधिकतर शरीर के उन अंगों में होता है जहाँ ज्यादा पसीना व गर्मी बानी रहती है, स्त्री व पुरुष दोनों के जनन अंग सबसे गर्म होते है तो इसलिए दाद-खुजली की समस्या भी अधिकतर मामलों में यही से शुरू होती है। जनन अंगों से यह समस्या जांघों और पुट्ठे की ओर फैलती है, समय पर इसका इलाज इसके विकास को रोक देता है और त्वचा को पहले जैसा बना देता है। दाद-खुजली की समस्या कई कारणों से हो सकती है जैसे सही से स्नान न करने से, गीले कपडे पहन ने से और नहाकर खुद को ठीक से न सुखाने से, अत्यधिक मोटापे या ओबेसिटी से या पसीना ज्यादा आ जाने से।

 

दाद-खुजली होने के क्या लक्षण है?

दाद-खुजली के कुछ मुख्य लक्षण निम्नलिखित है-

  • त्वचा का लाल पड़ना
  • कभी-कभी गोल दाद में छोटे-छोटे दाने होना
  • दाद से पस या पानी का निकलना
  • खुजली होना
  • डिस्कलरेशन
  • दाद-खुजली शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैलता है

 

दाद-खुजली किन कारणों से होती है?

दाद-खुजली की समस्या मुख्यतः निम्नलिखित कारणों से होती है-

  • साफ़-सफाई से न रहना
  • फंगल इन्फेक्शन
  • कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता
  • पसीना ज्यादा आना
  • पुरुष होना
  • अत्यधिक मोटापा या ओबेसिटी होना
  • डायबिटीज की समस्या होना
  • टाइट कपडे पहनना
  • किसी अन्य के पहने हुए कपडे पहनना

 

दाद-खुजली से क्या समस्याएं हो सकती है?

दाद-खुजली से निम्नलिखित समस्याएं हो सकती है-

  • बिना इलाज के दाद-खुजली शरीर के अन्य हिस्सों में भी फ़ैल सकती है
  • त्वचा में रेखाएं व रशेस पड़ना
  • त्वचा का रंग बदलना (Skin discoloration)
  • अत्यधिक खुजली
  • लम्बे समय तक फंगल इन्फेक्शन की समस्या

 

दाद-खुजली को ठीक करने के टिप्स और उपाय

दाद-खुजली को ठीक करने हेतु निम्नलिखित टिप्स का पालन अवश्य करें-

  • अपने हाथ साफ़ रखे
  • स्नान के समय अपने शरीर को ठीक से साफ़ करें
  • अपने शरीर को ठीक से सुखाये नहाने के पश्चात
  • दिन में रोजाना कम से कम एक बार जरूर नहाये
  • ढीले कम्फ़र्टेबल कपडे पहने
  • टाइट कपडे न पहने
  • दाद-खुजली प्रभावित स्थान पर नारियल तेल लगाए
  • केले, शरीफा, पपीता अंगूर इत्यादि फलो का सेवन करें
  • दही का सेवन अवश्य करें
  • बेरीज जैसे स्ट्रॉबेरी, ब्लैकबेरी इत्यादि का सेवन करें
  • त्वचा के ट्रिगर्स को पहचाने और उससे दूर रहे
  • दाद-खुजली को ठीक करने हेतु प्रभावित हिस्से को गर्म पानी व साबुन से साफ़ रखे

 

दाद-खुजली को ठीक करने के घरेलू नुस्खे

दाद-खुजली को ठीक करने के घरेलू नुस्खे निम्नलिखित है-

 

दाद-खुजली को ठीक करने का घरेलू नुस्खा

सामग्री: लहसुन और शहद

स्टेप १: लहसुन की कुछ बालिया लेकर उसको बारीक पीस ले।

स्टेप २: दो चम्मच लहसुन का पेस्ट लेकर उसमे एक चम्मच शहद अच्छी तरह मिला ले।

निर्देश: त्वचा के प्रभावित हिस्से में लहसुन और शहद का पेस्ट लगाए और सूखने तक लगा रहने दे। सूखने के पश्चात उसे शांत जल से धो ले।

 

दाद-खुजली को ठीक करने का घरेलू नुस्खा

सामग्री: बेकिंग सोडा और पानी

स्टेप १: थोड़ा सी पानी की मात्रा लेकर बेकिंग सोडा के साथ उसका पेस्ट बना ले।

निर्देश: पेस्ट बनाने के पश्चात इस पेस्ट को अपने दाद-खुजली प्रभावित हिस्से में लगा ले और 20 से 25 मिनट तक लगा रहने दे तत्पश्चात इसको गुनगुने पानी से धो ले।

 

दाद-खुजली को ठीक करने का घरेलू नुस्खा

सामग्री: टी ट्री आयल

निर्देश: दाद-खुजली प्रभावित हिस्से में टी ट्री आयल को धीरे-धीरे लगाए। यह तेल दाद व खुजली के लिए काफी प्रभावी है।

 

दाद-खुजली को ठीक करने का घरेलू नुस्खा

सामग्री: सेब का सिरका

निर्देश: सेब के सिरके की कुछ बुँदे लेकर उसे दाद-खुजली प्रभावित हिस्से में लगाए, सेब के सिरके में एसिड होता है यह इन्फेक्शन उत्पन्न करने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर देता है।

 

दाद-खुजली को ठीक करने का घरेलू नुस्खा

सामग्री: पानी से भरा टब और नमक

स्टेप १: एक टब गर्म पानी से भरा लीजिये और उसमें थोड़ा सा नमक अच्छी तरह घोल लीजिये।

निर्देश: अच्छी तरह घोलने के पश्चात गुनगुने नमकीन पानी से भरे टब में प्रभावित हिस्से को डाल ले और कुछ देर तक रहने दे।